दिल्ली क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में सरनदीप और अभय

दिल्ली क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में सरनदीप और अभय

दिल्ली क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में सरनदीप और अभय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 28, 2022 6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने में केवल कुछ सप्ताह ही बचे हैं और बड़े नामों के अभाव में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अपनी सीनियर टीम के लिए अभी तक मुख्य कोच को नियुक्त नहीं किया है।

डीडीसीए की परेशानी इसलिए भी बढ़ गयी है क्योंकि भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह और भारतीय महिला टीम के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा के अलावा इस पद के कोई बड़ा नाम नहीं है। समझा जा रहा है कि इन दोनों के अलावा कुछ और नाम इस दौड़ में लेकिन कोई भी जाना-पहचाना नाम नहीं है।

डीडीसीए के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘देखिए, डीडीसीए ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और यह बिल्कुल ठीक है। लेकिन अगर आप इस सूची में खुद को साबित कर चुके बड़े नामों को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको (डीडीसीए) भी प्रयास करना होगा। ऐसे में आप आराम से बैठकर उनसे आवेदन करने की उम्मीद नहीं कर सकते। आपको (डीडीसीए के शीर्ष अधिकारियों) उनसे संपर्क कर एक ऐसा प्रस्ताव देने की जरूरत है जिसे वे मना नहीं कर सके।’’

 ⁠

सीनियर स्तर पर घरेलू सत्र का आगाज 11 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से होगा। ऐसे में नये कोच के पास टीम को समझने और परखने का बहुत कम समय होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मध्यप्रदेश के साथ अगर चंद्रकांत पंडित जुड़े तो इसका कारण यह है कि उन्होंने सत्र से महीनों पहले योजना बनाई थी और उनकी सेवाओं को हासिल करने के लिए जोर लगाया।’’

इस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि एक अच्छा कोच अपनी कीमत समझता है और वह कभी खुद से आवेदन नहीं करेगा। उम्मीद है कि सीएसी (निखिल चोपड़ा, रीमा मल्होत्रा और गुरशरण सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति) द्वारा चुना गया कोई भी व्यक्ति अच्छा काम करेगा।’’

भारत के लिए 1998-99 सत्र में कुछ एकदिवसीय मैच खेलने वाले पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता गगन खोड़ा दिल्ली की सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने के मजबूत दावेदार है।

खोड़ा ने राजस्थान और मध्य क्षेत्र के लिए 132 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन दिल्ली डोमेसाइल (अधिवास पात्रता मानदंड) होने के कारण वह इस दौड़ में शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें जितने भी आवेदन मिले हैं, उनमें सिर्फ गगन (खोड़ा) का आवेदन दमदार है और जहां तक अध्यक्ष पद (चयन समिति) की बात है तो वह इस समय दौड़ में काफी आगे हैं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में