सरदार सिंह और पैराएथलीट देवेंद्र झाझरिया को राष्ट्रपति ने खेल रत्न से नवाजा

सरदार सिंह और पैराएथलीट देवेंद्र झाझरिया को राष्ट्रपति ने खेल रत्न से नवाजा

सरदार सिंह और पैराएथलीट देवेंद्र झाझरिया को राष्ट्रपति ने खेल रत्न से नवाजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: August 29, 2017 2:26 pm IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झांझरिया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदारा सिंह को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया । इस दौरान अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार भी दिए गए। 

 

अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए गए खिलाड़ि‍यों के नाम इस प्रकार हैं –

 ⁠

अर्जुन अवार्ड रू चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), वरुण सिंह भाटी (पैराएथलीट), प्रशांती सिंह (बास्केटबॉल), एसएसपी चैरसिया (गोल्फ), ओनम बेमबेम देवी (महिला फुटबॉल), साकेत मिनैनी (टेनिस), मरियपन्न थंगावेलू (पैराएथलीट), वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), एसवी सुनील (हॉकी), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती), एंथोनी अमलराज (टेबल टेनिस), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), जसवीर सिंह (कबड्डी) और देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी)।


लेखक के बारे में