सरिता कोविड-19 से उबरी, पर बेटे की खातिर घर से बाहर पृथकवास पर

सरिता कोविड-19 से उबरी, पर बेटे की खातिर घर से बाहर पृथकवास पर

सरिता कोविड-19 से उबरी, पर बेटे की खातिर घर से बाहर पृथकवास पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 8, 2020 10:29 am IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज एल सरिता देवी कोविड-19 बीमारी से उबर चुकी हैं लेकिन अपने युवा बेटे की खातिर वह इंफाल में अपने घर से बाहर कम से कम 10 दिन तक पृथकवास पर रहना चाहती हैं।

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी को 17 अगस्त को उनके पति थोइबा सिंह के साथ इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया था। उनका परीक्षण नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

सरिता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं परीक्षण नेगेटिव आने के बाद कल वापस आ गयी। मेरे पति को पिछले सप्ताह ही छुट्टी मिल गयी थी लेकिन मेरा परीक्षण पॉजीटिव आने के कारण मुझे कोविड केयर सेंटर में कुछ दिन और बिताने पड़े। ईश्वर की कृपा है कि अब मुझे छुट्टी मिल गयी है। ’’

 ⁠

वह इंफाल में अपनी अकादमी के करीब स्थित हॉस्टल में ठहरी हैं ताकि उनका सात वर्षीय पुत्र तोमथिन किसी तरह से खतरे में न आये। उनके बेटे का पिछले महीने किया गया परीक्षण नेगेटिव आया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं घर गयी तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाएगा और मैं जोखिम नहीं ले सकती। उसकी खातिर मैंने खुद को अकादमी हॉस्टल में पृथकवास पर रहने का फैसला किया है।’’

सरिता ने कहा, ‘‘मेरे पति भी यहां है लेकिन उनका पृथकवास अगले दो दिन में समाप्त हो जाएगा क्योंकि उन्हें अस्पताल से मुझसे पहले छुट्टी मिल गयी थी। ’’

सरिता से पहले दिग्गज मुक्केबाज डिंको सिंह को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। कैंसर से भी जूझ रहे डिंको सिंह लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद इस कोविड-19 से उबर गये थे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में