श्लोएसर, परनीत ने एपीएल में चोला चीफ्स के खिलाफ माईटी मराठाज को जीत दिलाई

श्लोएसर, परनीत ने एपीएल में चोला चीफ्स के खिलाफ माईटी मराठाज को जीत दिलाई

श्लोएसर, परनीत ने एपीएल में चोला चीफ्स के खिलाफ माईटी मराठाज को जीत दिलाई
Modified Date: October 5, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: October 5, 2025 9:05 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) माईटी मराठा ने तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) में अपनी मजबूत पकड़ जारी रखते हुए यहां रविवार को टूर्नामेंट के चौथे दिन करीबी मुकाबले में चोला चीफ्स को 5-3 से हराया।

नीदरलैंड के कंपाउंड दिग्गज माइक श्लोएसर के नेतृत्व में मराठाज ने निर्णायक पलों में धैर्य बनाए रखा और चोला चीफ्स की वापसी की कोशिश को नाकाम कर दिया।

चीफ्स के पिछड़ने के बाद अनुभवी ऋषभ यादव, दीपिका कुमारी और ब्रैडी एलिसन ने दमदार प्रदर्शन किया लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।  

 ⁠

माईटी मराठा ने 76-73, 75-77, 77-77, 77-75 से मुकाबला जीत कर अपना अजेय क्रम जारी रखा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में