चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच का स्कोर कार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच का स्कोर कार्ड

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 11:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

केकेआर पारी:

अजिंक्य रहाणे का जडेजा बो सेंटनर 44

वेंकटेश अय्यर का धोनी बो ब्रावो 16

नितीश राणा का रायुडू बो ब्रावो 21

श्रेयस अय्यर नाबाद 20

सैम बिलिंग्स का तुषार बो ब्रावो 25

शेल्डन जैक्सन नाबाद 03

अतिरिक्त: (बाई: 04) 04

कुल योग: (18.3 ओवर में चार विकेट पर) 133 रन

विकेट पतन: 1-43, 2-76, 3-87, 4-123

गेंदबाजी:

तुषार देशपांडे 3-0-23-0

ऐडम मिल्ने 2.3-0-19-0

मिशेल सेंटनर 4-0-31-1

ड्वेन ब्रावो 4-0-20-3

शिवम दुबे 1-0-11-0

रवींद्र जडेजा 4-0-25-0

भाषा आनन्द

आनन्द