Syed Mushtaq Ali Trophy : 28 गेंदों में ठोका शतक, 10 ओवर में टीम को जिताया मैच, इस युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, तोड़ दिया सूर्या का ये महारिकॉर्ड
Syed Mushtaq Ali Trophy : अभिषेक ने पंजाब के लिए खेलते हुए इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है। अभिषेक की 106 रन की नाबाद पारी
अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी. Image Credit : Mufaddal Vohra X Handle
नई दिल्ली : Syed Mushtaq Ali Trophy : टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गर्दा उड़ा दिया है। अभिषेक का बल्ला मेघालय के खिलाफ जमकर बोला है। अभिषेक ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रिकॉड्स की झड़ी लगा दी हैं। अभिषेक ने पंजाब के लिए खेलते हुए इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है। अभिषेक की 106 रन की नाबाद पारी ने पंजाब को 10वें ओवर में ही जीत दिला दी। चौके-छक्के उड़ाते हुए अभिषेक ने टी20 फॉर्मेट के बेस्ट बैटर सूर्यकुमार का एक महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
मेघायल ने की थी पहले बल्लेबाजी
Syed Mushtaq Ali Trophy : बता दें कि, पहले बैटिंग करते हुए मेघालय के बल्लेबाज पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन तक ही पहुंच सके। जवाब में ओपनिंग करते हुए पंजाब के अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद से तूफानी तेवर जारी रखे और 11 छक्के-8 चौकों जड़ते हुए 29 गेंदों में 106 रन की जबरदस्त पारी खेल डाली। इस पारी के दम पर ही पंजाब ने 9.3 ओवर में 144 रन बनाकर जीत हासिल की।
अभिषेक ने की सबसे तेज शतक की बराबरी
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए 28 गेंदों में शतक ठोका और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पिछले सप्ताह त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक बनाया था। यह दोनों बल्लेबाज टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सिर्फ साहिल चौहान से पीछे हैं, जिन्होंने 27 गेंदों में एस्टोनिया के लिए बैटिंग करते हुए सेंचुरी पूरी की थी।
अभिषेक ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का महारिकॉर्ड
Syed Mushtaq Ali Trophy : अभिषेक ने अपनी पारी में 10वां छक्का लगाते ही सूर्यकुमार यादव का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले तक यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम था, जिन्होंने 2022 में 85 छक्के लगाए थे. अभिषेक शर्मा मौजूदा साल में अब तक 87 छक्के जड़ चुके हैं।
भारतीयों द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा T20 छक्के
87 – अभिषेक शर्मा 2024* में
85 – सूर्यकुमार यादव 2022 में
71 – सूर्यकुमार यादव 2023 में

Facebook



