इर्विन (स्कॉटलैंड), 16 अगस्त (भाषा) भारतीय खिलाड़ी अदिति अशोक ने वुमेन स्कॉटिश ओपन गोल्फ के पहले दिन शुक्रवार को यहां नौ ओवर 81 के निराशाजनक कार्ड से शुरुआत की।
अदिति संयुक्त रूप से 128वें स्थान पर है और अब उनके लिए कट में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। कट के दो ओवर के आस-पास रहने की संभावना है।
पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के बाद यहां पहुंची अदिति ने सात बोगी और एक डबल बोगी की।
ऑस्ट्रेलिया की मिनजी ली पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
भाषा
आनन्द नमिता
नमिता