ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियन्स लीग का दूसरा सत्र दो सितंबर से
ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियन्स लीग का दूसरा सत्र दो सितंबर से
नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के अध्यक्ष कपिल देव के ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियन्स लीग (टीजीसीएल) के दूसरे सत्र का आयोजन बेंगलुरू के प्रेस्टीज गोल्फशर क्लब में दो से सात सितंबर तक किया जाएगा।
टूर्नामेंट में इस बार श्रीलंका की एक टीम सहित कुल आठ टीम खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। टूर्नामेंट के पहले सत्र में चार टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार के प्रारूप में आईपीएल शैली और राइडर कप शैली का मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे जिसमें पेशेवर, एमेच्योर और साथ ही सेलीब्रिटी गोल्फर भी शामिल होंगे।
टूर्नामेंट की विजेता टीम को 30 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी जो पिछले साल के 15 लाख रुपये की तुलना में दोगुनी इनामी राशि है। उप विजेता टीम को 15 लाख जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
कपिल ने उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट काफी प्रगति करेगा और इससे खिलाड़ियों को पैसा कमाने अच्छा मौका मिलेगा।
कपिल ने यहां टूर्नामेंट की घोषणा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘टूर्नामेंट की इनामी राशि में पिछले साल की तुलना में इजाफा हुआ है लेकिन मैं चाहता हूं कि इसमें खेलने वाले गोल्फर इस टूर्नामेंट से अच्छा पैसा कमाएं। मैं अगले पांच साल में इस टूर्नामेंट की इनामी राशि को 10 लाख डॉलर तक देखना चाहता हूं।’’
पीजीटीआई अध्यक्ष कपिल ने साथ ही उम्मीद जताई कि तोक्यो ओलंपिक में चूकने के बाद पेरिस ओलंपिक में भारतीय गोल्फर पदक जीतने में सफल रहेंगे।
कपिल ने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक में अदिति अशोक मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गई थी, उम्मीद करता हूं कि पेरिस ओलंपिक में गोल्फ में पदक आएगा। ’’
ओलंपिक की भारत की गोल्फ टीम में महिला वर्ग में अदिति अशोक और दीक्षा डागर जबकि पुरुष वर्ग में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर को जगह मिली है। अदिति 2021 में हुए तोक्यो ओलंपिक की महिला गोल्फ स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं थी और मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं थी।
भाषा सुधीर पंत
पंत

Facebook



