भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रा |

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रा

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 3, 2021/10:11 pm IST

ब्लोमफोंटेन, तीन दिसंबर (भाषा) खराब रोशनी के कारण भारत ए का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया और दोनों टीम के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच शुक्रवार को यहां आखिर में ड्रा समाप्त हुआ।

भारत 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 155 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रहा था लेकिन खराब रोशनी के कारण इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया।

उस समय 20 ओवर से भी अधिक का खेल बचा था और भारत को केवल 79 रन की जरूरत थी लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद मैच ड्रा घोषित कर दिया गया।

हनुमा विहारी 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन (55) के साथ तीसरे विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी की। पृथ्वी सॉव ने 18 रन बनाये। प्रियांक पांचाल खाता नहीं खोल पाये।

ईश्वरन के आउट होने के तुरंत बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया था।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 212 रन पर आउट हो गयी।

तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच छह दिसंबर से इसी स्थान पर खेला जाएगा।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)