डोप परीक्षण में विफल होने पर सीमा पूनिया पर 16 महीने का प्रतिबंध
डोप परीक्षण में विफल होने पर सीमा पूनिया पर 16 महीने का प्रतिबंध
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) एशियाई खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया पर डोप परीक्षण में विफल होने पर 16 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा जारी डोपिंग की नवीनतम सूची के अनुसार 42 वर्षीय सीमा का निलंबन 10 नवंबर से लागू हो गया।
नाडा ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं।
सीमा के लिए डोपिंग का यह तीसरा मामला है। वह जूनियर स्तर पर भी एक बार डोपिंग मामले में फंस चुकी है।
उनकी पिछली बड़ी प्रतियोगिता 2023 में हांगझोऊ एशियाई खेल थे जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता था। वह चार बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भी हैं। इनमें से तीन रजत पदक हैं।
उनका पहला और एकमात्र एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक 2014 के इंचियोन सत्र में आया था। उन्होंने जूनियर स्तर पर 2002 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
उनके अलावा लंबी दूरी की धावक पूजा यादव (चार वर्ष), गोला फेंक एथलीट मंजीत कुमार (छह वर्ष) और मध्यम दूरी के धावक निकेश धनराज राठौड़ (चार वर्ष) को भी डोप परीक्षण में विफल होने के कारण निलंबित कर दिया गया था।
मैराथन धावक कुलदीप सिंह और महिला स्टीपलचेज धाविका छवि यादव को भी चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



