सेना को पुरूषों की फॉइल टीम में स्वर्ण, भूपेन एपी चैम्पियन बने

सेना को पुरूषों की फॉइल टीम में स्वर्ण, भूपेन एपी चैम्पियन बने

सेना को पुरूषों की फॉइल टीम में स्वर्ण, भूपेन एपी चैम्पियन बने
Modified Date: March 27, 2023 / 06:49 pm IST
Published Date: March 27, 2023 6:49 pm IST

पुणे, 27 मार्च ( भाषा ) सेना की टीम ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की फॉइल टीम स्पर्धा में खिताब जीता ।

पुरूषों के व्यक्तिगत एपी वर्ग में भी सेना का दबदबा रहा जिसके दो खिलाड़ियों भूपेन सिंह लिशाम और सुनील कुमार ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते ।

एकतरफा मुकाबले में सेना की फॉइल टीम ने मणिपुर को 45 . 32 से हराया । सेना की टीम में अर्जुन, बिबिश कार्तिरेसन, इस्माइल मोहम्मद खान और बिकी थोकचोम थे ।

 ⁠

सेना ने महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में 45 . 29 से हराया था जबकि मणिपुर ने छत्तीसगढ को 45 . 39 से मात दी । महाराष्ट्र और छत्तीसगढ को कांस्य पदक मिले ।

सीनियर पुरूष एपी वर्ग में भूपेन ने सुनील को 15 . 11 से हराकर स्वर्ण जीता ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में