सीनियर पीजीए चैम्पियनशिप : अटवाल के पास कट में प्रवेश का मौका

सीनियर पीजीए चैम्पियनशिप : अटवाल के पास कट में प्रवेश का मौका

सीनियर पीजीए चैम्पियनशिप : अटवाल के पास कट में प्रवेश का मौका
Modified Date: May 26, 2023 / 03:52 pm IST
Published Date: May 26, 2023 3:52 pm IST

फ्रिस्को, 26 मई ( भाषा ) चैम्पियंस टूर पर अपना दूसरा टूर्नामेंट और पहला सीनियर मेजर खेल रहे अर्जुन अटवाल ने एक ओवर 73 के स्कोर के साथ अच्छी शुरूआत की और उनके पास किचनऐड सीनियर पीजीए गोल्फ चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश का मौका है ।

पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय अटवाल संयुक्त 54वें स्थान पर है । वहीं तीसरा सीनियर मेजर खेल रहे जीव मिल्खा सिंह चार ओवर 76 के स्कोर के बाद संयुक्त 113वें स्थान पर है। अब उन्हें कट में प्रवेश के लिये दूसरे दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ।

तीन बार के मेजर चैम्पियन आयरलैंड के पेडरेग हैरिंगटन आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ दो शॉट की बढत बनाये हुए हैं ।जापान के कत्सुमासा मियामोतो दूसरे स्थान पर हैं ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में