त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम से जुड़ सकते हैं शादाब खान

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम से जुड़ सकते हैं शादाब खान

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 02:57 PM IST

लाहौर, 11 नवंबर (भाषा) अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को 17 नवंबर से लाहौर और रावलपिंडी में होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जा सकता है।

इस श्रृंखला में पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम भी शामिल हैं।

कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे शादाब ने हाल में लाहौर में एक अभ्यास मैच खेला था। इस दौरान चयनकर्ताओं की उन पर कड़ी नजर थी, जिनमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख आकिब जावेद भी शामिल थे। शादाब अगर वापसी करते हैं तो उन्हें सलमान अली आगा की जगह टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

चयनकर्ताओं के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि शादाब कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्हें टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।’’

शादाब ने कुछ टी20 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है। वह पाकिस्तान की तरफ से आखिरी बार इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेले थे।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर