Shahbaz Nadeem retired
नई दिल्ली: Shahbaz Nadeem retired भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सात मार्च से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के खिलाड़ी शहबाज नदीम ने अचानक क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया है।
Shahbaz Nadeem retired आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू विराट कोहली की कप्तानी में किया था। संन्यास से पहले अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। झारखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर ने नेशनल टीम में अपना भविष्य न देखते हुए संन्यास लेने का फैसला किया है। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि शहबाज नदीम अब फ्रेंचाइजी आधारित लीगों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
शाहबाज नदीम ने बताया कि मैं काफी पहले से संन्यास लेने का सोच रहा था। जिसके बाद आज मैंने फैसला लिया कि तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि जब आपके पास कोई मोटिवेशन हो तो आप अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं। हालांकि अब मुझे जब पता है कि भारतीय टीम में मुझे मौका नहीं मिल सकता तो यह बेहतर है कि मैं युवा क्रिकेटरों को मौका दूं। साथ ही मैं अब दुनिया की टी20 लीग में खेलने का भी मन बना रहा हूं।
Shahbaz Nadeem has announced his retirement from professional cricket. pic.twitter.com/6IaFAsHmhJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2024