शकील के गोल से सेना ने सातवां संतोष ट्राफी खिताब जीता

शकील के गोल से सेना ने सातवां संतोष ट्राफी खिताब जीता

शकील के गोल से सेना ने सातवां संतोष ट्राफी खिताब जीता
Modified Date: March 9, 2024 / 10:33 pm IST
Published Date: March 9, 2024 10:33 pm IST

इटानगर, नौ मार्च (भाषा) सेना ने पीपी शकील के गोल की मदद से शनिवार को यहां गोवा को हराकर सातवां संतोष ट्राफी खिताब अपने नाम किया।

दोनों टीमें गोल की कोशिश में जुटी रहीं लेकिन शकील ने 67वें मिनट में सेना के लिए विजयी गोल दागा।

दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कई प्रयासों को विफल किया।

 ⁠

शफील ने 67वें मिनट में राहुल रामकृष्णन के करीब 25 गज की दूरी से किये गये पास पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।

गोवा की टीम भी आसानी से हार मानने वाली नहीं थी और 87वें मिनट में मोहम्मद अली के हेडर का सेना के गोलकीपर सैयद बिन अब्दुल कादिर ने शानदार बचाव किया।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में