शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश के सात विकेट पर 328 रन

शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश के सात विकेट पर 328 रन

शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश के सात विकेट पर 328 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 4, 2021 10:08 am IST

चटगांव, चार फरवरी (एपी) हरफनमौला शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए अर्धशतक जमाया जिससे बांग्लादेश ने गुरूवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक सात विकेट पर 327 रन बना लिये।

शाकिब सितंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने 68 रन बनाये। उन्होंने मेहदी हसन के साथ 67 रन की भागीदारी निभायी।

बांग्लादेश ने सुबह पांच विकेट पर 242 रन से आगे खेलना शुरू किया और लिटन दास का विकेट गंवा दिया जो अपने स्कोर में केवल चार रन ही जोड़ सके।

 ⁠

शाकिब ने वेस्टइंडीज के स्पिनरों का डटकर सामना करते हुए 25वां अर्धशतक जड़ा। ऑफ स्पिनर रकहीम कोर्नवेल ने शाकिब का विकेट चटकाया।

लंच तक मेहदी 46 और ताइजुल इस्लाम पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

एपी नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में