शमी का लखनऊ सुपर जायंट्स में जाना तय
शमी का लखनऊ सुपर जायंट्स में जाना तय
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद 2026 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ‘ट्रेड’ करने के लिए तैयार है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल नीलामी में 35 साल के इस तेज गेंदबाज को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों फ्रेंचाइजी इस ‘ट्रेड’ के लिए सहमत हो गई हैं। ’’
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पिछले साल शमी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने नौ मैचों में 56.16 के औसत से केवल छह विकेट लिए थे।
शमी फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण राष्ट्रीय टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं। वह आखिरी बार भारत के लिए इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए अपनी टीम से खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



