Shami Wife Hasin Jahan: भारतीय तेज गेंदबाज की पत्नीन आए दिन सोशल मीडिया पर बनी रहतीं है। लेकिन इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेलवे के खिलाफ अपनी शिकायत सबके सामने बयां की है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रेन के सफर के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई जिसकी उन्हें शिकायत तक करनी पड़ी। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया। जहां ने रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में…
Shami Wife Hasin Jahan: उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने बिहार गई थी और वहां से लौट रही थीं। उनकी सीट ऊपर थीं और एक यात्री के कहने पर नीचे की सीट पर आकर सो गईं। जहां ने रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने बिहार गई थी और वहां से लौट रही थीं। उनकी सीट ऊपर थीं और एक यात्री के कहने पर नीचे की सीट पर आकर सो गईं। वह जोगबनी एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। उन्होंने आगे बताया कि मालदा स्टेशन के पास टिकट चेकिंग स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हसीन जहां के मुताबिक टीटी ने उनका फोन भी फेंक दिया।
ये भी पढ़ें- नेताजी ने मुख्यमंत्री को ही कर दिया नजरअंदाज, विज्ञापन में नहीं छपवाई तस्वीर, सामने आई गुटबाजी
Shami Wife Hasin Jahan: जहां आगे बताया कि मालदा स्टेशन के पास टिकट चेकिंग स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हसीन जहां के मुताबिक टीटी ने उनका फोन भी फेंक दिया। हसीन जहां ने फिर फरक्का रेलवे पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह पुलिस सुरक्षा में हैं लेकिन उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। हसीन जहां और शमी ने साल 2014 में शादी की थी। इस दौरान दोनों बेटी के माता-पिता भी बने। शादी के चार साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आईं और दोनों अगल हो गए। इस दौरान हसीन जहां ने शमी पर अवैध संबंध बनाने से लेकर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बजाज ने ऐस की मदद से खेला 65 कार्ड, केजीए…
36 mins agoसिंधू विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर
51 mins ago