शरत कमल हारे, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

शरत कमल हारे, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

शरत कमल हारे, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 27, 2021 9:58 am IST

तोक्यो, 27 जुलाई (भाषा) अचंता शरत कमल की मंगलवार को यहां तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गयी।

शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा।

शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गये थे। मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गये थे।

 ⁠

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में