शर्मा ने बेल्जियम में कट में प्रवेश किया

शर्मा ने बेल्जियम में कट में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 11:41 AM IST

एंटवर्प (बेल्जियम), 25 मई ( भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने फर्स्ट नाइन में लगातार चार बर्डी लगाकर सोउडाल ओपन में आसानी से कट में प्रवेश कर लिया ।

दो बार के डीपी विश्व टूर चैम्पियन शर्मा ने पहले दौर में 69 और दूसरे में 67 स्कोर किया ।

वह संयुक्त 23वें स्थान पर है । स्पेन के नाचो एलविरा ने एकल बढत बना ली है जो शर्मा से आठ शॉट आगे हैं । भारत के ओमप्रकाश चौहान कट में प्रवेश से चूक गए जिन्होंने 72 और 74 स्कोर किया ।

भाषा मोना

मोना