जोरावर सातवें स्थान पर, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जोरावर सातवें स्थान पर, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 07:33 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 07:33 PM IST

दोहा, आठ दिसंबर (भाषा) निशानेबाज जोरावर सिंह संधू पुरुषों के ट्रैप फाइनल में शुरुआती 10 शॉट में सात हिट के साथ सातवें स्थान पर रहे जबकि भारत ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्वर्ण सहित छह पदक के साथ अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ अभियान का अंत किया।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जोरावर लुसैल निशानेबाजी परिसर में शॉटगन प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन अकेले भारतीय प्रतिस्पर्धी थे।

जोरावर ने क्वालीफाइंग में 125 में से 119 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया जिसमें अब नए आईएसएसएफ नियमों के अनुसार पहले के छह के बजाय आठ निशानेबाजों ने जगह बनाई।

तीस शॉट के फाइनल में जोरावर लय में नहीं दिखे और इटली के जियोवानी पेलिएलो के साथ बाहर होने वाले शुरुआती दो निशानेबाजों में शामिल रहे।

चीन चार स्वर्ण सहित नौ पदक के साथ शीर्ष पर रहा। पुरुषों के ट्रैप और स्कीट में सोमवार को दो स्वर्ण के साथ अमेरिका भारत के बाद तीसरे स्थान पर रहा।

भारत के लिए सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल और सुरुचि फोगाट ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।

भारत ने पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल की किसी स्पर्धा में दो पदक जीते जब 10 मीटर एयर पिस्टल में संयम दूसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश भानवाला ने भी रजत पदक जीते।

भारत के लिए एकमात्र कांस्य पदक पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में मौजूदा विश्व चैंपियन सम्राट राणा ने जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द