शौर्य ने संधू को प्लेऑफ में हराकर खिताब जीता

शौर्य ने संधू को प्लेऑफ में हराकर खिताब जीता

शौर्य ने संधू को प्लेऑफ में हराकर खिताब जीता
Modified Date: October 31, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: October 31, 2025 6:38 pm IST

पुणे, 31 अक्टूबर (भाषा) तीसरे दौर के बाद दो शॉट से पिछड़ रहे गोल्फर शौर्य भट्टाचार्य ने शुक्रवार को यहां प्रबल दावेदार युवराज संधू को पूना क्लब ओपन के प्लेऑफ में हराकर जीत हासिल की।

शौर्य (69-63-67-64) ने अंतिम दौर में सात अंडर 64 का शानदार स्कोर बनाया और यह दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा। उन्होंने कुल 21 अंडर 263 का स्कोर बनाया और प्लेऑफ में बर्डी लगाकर युवराज को पछाड़ दिया।

इस तरह शौर्य ने इस सत्र का दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा खिताब था। इस जीत से उन्हें 15 लाख रुपये का चेक मिला और उन्होंने पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में अपना चौथा स्थान मजबूत किया। उनकी इस सत्र की में उनकी कमाई 83,02,392 रुपये हो गई।

 ⁠

संधू (65-67-65-66) का भी कुल स्कोर 21 अंडर 263 रहा। उन्होंने चौथे दौर में 66 का कार्ड खेला। लेकिन प्लेऑफ में हारकर उप विजेता रहे।

वीर अहलावत और शिवेंद्र सिंह सिसोदिया 12 अंडर 272 से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में