साव ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक के साथ महाराष्ट्र के लिए पदार्पण यादगार बनाया
साव ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक के साथ महाराष्ट्र के लिए पदार्पण यादगार बनाया
चेन्नई, 19 अगस्त (भाषा) भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी साव ने महाराष्ट्र के साथ अपने करियर का शानदार आगाज करते हुए बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जड़ा।
साव की 141 गेंद में 111 रन की पारी से महाराष्ट्र ने मैच के दूसरे दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये। साव ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया।
छत्तीसगढ़ की पहली पारी सोमवार को 252 रन पर सिमटी थी।
साव ने सचिन धास के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। टीम ने हालांकि 15 रन के अंदर चार विकेट गंवा दियो।
रुतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने जैसे अनुभवी के जल्दी आउट होने के बाद साव ने पांचवें विकेट के लिए सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
उनकी पारी अंत लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल की गेंद पर स्टंप होने से हुआ।
साव ने इस सत्र से पहले अपने करियर को संवारने के लिए मुंबई से महाराष्ट्र की टीम से जुड़ने का फैसला किया था।
भारत के लिए टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले साव को खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण मुंबई ने पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया था।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



