शेफाली सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनीं

शेफाली सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनीं

शेफाली सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनीं
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: June 27, 2021 10:56 am IST

ब्रिस्टल, 27 जून (भाषा) सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरते ही सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनीं।

पदार्पण कर रही शेफाली ने कैथरीन ब्रंट की गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले 14 गेंद में 15 रन बनाए।

हरियाणा की शेफाली ने 17 साल 150 दिन की उम्र में सभी प्रारूपों में पदार्पण किया। वह पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं जिसमें अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान शीर्ष पर हैं।

 ⁠

मुजीब ने 17 साल और 78 दिन की उम्र में खेल के सभी प्रारूपों में पदार्पण कर लिया था। इसके बाद इंग्लैंड की साराह टेलर (17 साल और 86 दिन), आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (17 साल और 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल और 108 दिन) का नंबर आता है।

शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पदार्पण करते हुए पिछले हफ्ते 96 और 63 रन की पारियां खेली थी। वह महिला टेस्ट में पदार्पण करते हुए दो अर्धशतक जड़ने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं थी।

सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद शेफाली ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 617 रन बनाए हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में