Shikhar Dhawan Girlfriend Name: शिखर धवन का रशियन युवती के साथ चल रहा अफेयर! मीडिया के सामने खुद किया खुलासा, कहा- मेरी गर्लफ्रेंड सबसे खूबसूरत
Shikhar Dhawan Girlfriend Name: शिखर धवन का रशियन युवती के साथ चल रहा अफेयर! मीडिया के सामने खुद किया खुलासा, कहा- मेरी गर्लफ्रेंड सबसे खूबसूरत
Shikhar Dhawan Girlfriend Name: शिखर धवन का रशियन युवती के साथ चल रहा अफेयर! Image Source: Viral Video
- शिखर धवन ने रशियन गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते पर दिया बड़ा हिंट
- 2023 में पत्नी से तलाक के बाद बेटे से मिलने में हो रही दिक्कतें
- 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं
नई दिल्ली: Shikhar Dhawan Girlfriend Name टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर जिसे लोग ‘गब्बर’ के नाम से भी जाना जाता है, वो आजकल बेहद चर्चा में बने हुए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं शिखर धवन की। हाल ही में हुए चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो एक रशियन युवती के साथ नजर आए थे। वहीं, अब शिखर धवन ने रशियन युवती को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि शिखर धवन के साथ नजर आने वाली रशियन युवती का नाम सोफी शाइन है।
Shikhar Dhawan Girlfriend Name दरअसल हाल ही में शिखर धवन ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। धवन शुरू में एंकर के सवाल का जवाब देने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। लेकिन, बाद में वह कहते हैं, ‘मैं कोई नाम नहीं लूंगा। लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है।’ फिर कैमरा एक महिला पर फोकस करता है जो उसी ‘मिस्ट्री गर्ल’ की तरह दिखती हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धवन के साथ नजर आई थी।
धवन ने एएनआई पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे अपने बेटे को देखे हुए दो साल हो गए हैं और उससे आखिरी बार बात किए हुए एक साल हो गया है। यह मुश्किल रहा है, लेकिन आप इसके साथ जीना सीख जाते हैं। मुझे उसकी याद आती है और मैं उससे आध्यात्मिक रूप से बात करता हूं।’
शिखर धवन का अक्टूबर 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया था और यहां तक कि उन्हें अपने बेटे की कस्टडी भी खोनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें अपने बच्चे से संपर्क करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
शिखर धवन ने पिछले साल 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। गब्बर ने भारत के लिए अपने करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में शिखर के नाम 2315, वनडे में 6793 तो टी20 में 1759 रन बनाए हैं।

Facebook



