Rahul Gandhi in Lok Sabha: लोकसभा में गरजे राहुल गांधी, अमेरिकी टैरिफ को लेकर उठाया मुद्दा, जानें ट्रंप के 26 प्रतिशत टैरिफ के बारे में क्या कहा?

Rahul Gandhi in Lok Sabha: लोकसभा में गरजे राहुल गांधी, अमेरिकी टैरिफ को लेकर उठाया मुद्दा, जानें ट्रंप के 26 प्रतिशत टैरिफ के बारे में क्या कहा?

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 01:51 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 01:53 PM IST

Rahul Gandhi in Lok Sabha | Photo Credit: ANI

नयी दिल्ली: Rahul Gandhi in Lok Sabha कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क (टैरिफ) लगाये जाने का विषय बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और सरकार से सवाल किया कि इसे लेकर वह क्या करने जा रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सदन में शून्यकाल के दौरान, चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमण किये जाने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इस पड़ोसी देश के साथ संबंध सामान्य होना चाहिए लेकिन उससे पहले सीमा पर पूर्व की स्थिति बहाल होनी चाहिए और भारत की भूमि लौटाई जाए।

Read More: #SarkaronIBC24: दिसंबर 2024 में ही CBI ने दर्ज कर ली थी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ FIR, खुलासे के बाद तेज हुआ वार-पलटवार

Rahul Gandhi in Lok Sabha राहुल ने कहा, ‘‘हमारे साझेदार देश (अमेरिका) ने 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है जो हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह क्या करने जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी शुल्क’ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘भारत हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेता है, इसलिए हम उनसे इसका आधा, 26 प्रतिशत शुल्क लेंगे।’’

Read More: Alcohol Price Hike: शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, अब एक बोतल खरीदने पर देना होगा 200 रुपए ज्यादा, ठेके के बाहर लगाई जाएगी रेट लिस्ट 

राहुल ने चीन के अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘‘यह सर्वविदित है कि चीन हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर बैठा हुआ है। कुछ समय पहले मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चीन ने हमारा 4,000 वर्ग किमी क्षेत्र ले लिया, हमारे 20 जवान शहीद हुए। लेकिन केक काटकर उनकी शहादत का जश्न मनाया जा रहा है।’’ कांग्रेस नेता कहा, ‘‘हम इसके पक्ष में हैं कि रिश्ते सामान्य होने चाहिए। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पूर्व की स्थिति बहाल हो।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि चीन से भूमि वापस लेने के लिए क्या किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने ट्रंप के 26 प्रतिशत टैरिफ के बारे में क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका द्वारा 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ेगा और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

राहुल गांधी ने चीन के अतिक्रमण के बारे में क्या आरोप लगाए?

राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत के 4,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस भूमि को वापस लेने के लिए क्या कदम उठा रही है।

राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या सवाल उठाए?

राहुल गांधी ने अमेरिका के 26 प्रतिशत टैरिफ और चीन के अतिक्रमण पर सवाल उठाए और सरकार से इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की।