शिवांग के पांच विकेट, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई
शिवांग के पांच विकेट, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई
अहमदाबाद, आठ जनवरी (भाषा) बाएं हाथ के स्पिनर शिवांग कुमार ने पांच विकेट झटककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे मध्य प्रदेश ने बृहस्पतिवार को यहां स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कर्नाटक को सात विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस जीत से मध्य प्रदेश ने सात मैच में 20 अंक हासिल कर ग्रुप चरण खत्म किया और कर्नाटक (24 अंक) के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक की टीम ने मंगलवार को छठे दौर के बाद ही क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली थी।
केरल और झारखंड छठे दौर के बाद 16 अंक के साथ मध्य प्रदेश के बराबर थे लेकिन दोनों बृहस्पतिवार को अपने मुकाबले गंवा बैठे जिससे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं।
छब्बीस साल के शिवांग अपना तीसरा लिस्ट-ए मैच खेल रहे थे। उन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस स्पेल ने कर्नाटक की छह मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी और मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बावजूद टीम 47.4 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने बिना किसी परेशानी के 23.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली तथा केरल और झारखंड से आगे रहकर क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित की।
सलामी बल्लेबाज यश दुबे (40) और हिमांशु मंत्री (34) ने 78 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान वेंकटेश अय्यर की नाबाद 65 रन की पारी ने टीम को आसान जीत दिलाई। मध्य प्रदेश ने 160 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सत्र में चार शतक लगाए हैं और वह 35 रन पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज त्रिपुरेश सिंह ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद शिवांग ने कर्नाटक के मध्यक्रम को झकझोर दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मिनी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने शिवांग को 30 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा था। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लेकर कर्नाटक की वापसी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
ग्रुप के अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु ने केरल को 77 रन से हराकर उसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
तमिलनाडु के कप्तान एन जगदीशन ने 139 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 294 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया जिसमें सचिन राठी (52 रन देकर चार विकेट) और मोहम्मद अली (36 रन देकर चार विकेट) ने केरल को 40.2 ओवर में 217 रन पर समेट दिया।
अगर केरल यह मैच जीत जाता तो उसके 20 अंक हो जाते और वह मध्य प्रदेश के बराबर पहुंच जाता जिसके बाद क्वार्टरफाइनल के लिए नेट रन रेट से फैसला होता।
क्वार्टरफाइनल की उम्मीद लगाए झारखंड को त्रिपुरा के हाथों 197 रन की करारी हार झेलनी पड़ी जिससे उसकी अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गईं।
त्रिपुरा ने 50 ओवर में 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में झारखंड की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और टीम 31.1 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई।
झारखंड के भी 16 अंक रहे।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook


