शुभकंर शर्मा ने इवन पार का कार्ड खेला, संयुक्त 61वें स्थान पर

शुभकंर शर्मा ने इवन पार का कार्ड खेला, संयुक्त 61वें स्थान पर

शुभकंर शर्मा ने इवन पार का कार्ड खेला, संयुक्त 61वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 4, 2022 2:44 pm IST

फोर्सो (डेनमार्क), चार सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने ‘मेड इन हिमरलैंड’ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के पहले छह होल में दो बोगी और एक डबल बोगी से वापसी करते हुए पांच बर्डी की बदौलत इवन पार का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 61वें स्थान पर बने हुए हैं।

छब्बीस साल के शुभंकर ने आठवें, नौंवे और 14वें, 16वें और 17वें होल में पांच बर्डी की बदौलत इवन पार 71 का कार्ड बनाया।

तीसरे दौर के बाद चार खिलाड़ी संयुक्त बढ़त बनाये हैं जिससे खिताबी मुकाबला दिलचस्प होगा। इनमें इंग्लैंड के रॉस मैकगोवान, ओलिवर विल्सन और मैथ्यू साउथगेट की तिकड़ी के अलावा इटली के फ्रांसेस्को लापोर्टा शामिल हैं। ये सभी 17 अंडर पार के स्कोर पर हैं।

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में