शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बने नंबर वन…
शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड : Shubman Gill ne toda Virat Kohli aur rohit sharma ka record
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी 20 मैच में शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए 63 गेंदो पर 126 रन बनाए। इसी के साथ गिल भारत की ओर से किसी टी 20 मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौके-छक्कों की बरसात कर दी और नाबाद रहते हुए टीम इंडिया के लिए 126 रनों की पारी खेली। इसी के साथ गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंडिया की ओर से किसी टी 20 मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 के मैच में 122* रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह टी20 आई में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे बड़ी पारी थी। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2017 में इंदौर में श्रीलंका के विरुद्ध 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

Facebook



