सिंधू इंडिया ओपन से बाहर

सिंधू इंडिया ओपन से बाहर

सिंधू इंडिया ओपन से बाहर
Modified Date: January 17, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: January 17, 2023 7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू मंगलवार को यहां पहले दौर में थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ शिकस्त के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पूर्व चैंपियन और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को महिला एकल मुकाबले में दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा के खिलाफ सीधे गेम में 12-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। सुपानिदा ने पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधू को हराया था।

सिंधू को बाएं हाथ की खिलाड़ी सुपानिदा के खिलाफ जूझना पड़ा जिनके रिटर्न सटीक थे और पहले गेम में उन्होंने रैली में भी नियंत्रण बनाया।

 ⁠

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने दूसरे गेम में कड़ी चुनौती पेश की। उन्होंने 12-17 से पिछड़ने के बाद 20-19 पर एक गेम प्वाइंट हासिल किया। विरोधी के रिटर्न को बाहर मारने पर वह कोर्ट छोड़ चुकी थी लेकिन वीडियो रैफरल पर पता चला कि शटल लाइन से छुई थी जिससे सुपानिदा को अंक मिला और सिंधू के शॉट बाहर मारने पर उन्होंने मुकाबला जीता।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में