सिंधू की नजरें लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर, फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहने पर

सिंधू की नजरें लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर, फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहने पर

सिंधू की नजरें लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर, फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहने पर
Modified Date: January 8, 2026 / 07:02 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:02 pm IST

कुआलालंपुर, आठ जनवरी (भाषा) लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 को दीर्घकालिन लक्ष्य बनाने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका फोकस मानसिक तौर पर मजबूत रहने और चोटमुक्त रहने पर है ।

चोट के कारण लंबे समय तक कोर्ट से दूर रही पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त जापान की तोमोका मियाजाकी को 21 . 8, 21 . 13 से हराकर मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।

पैर की चोट के कारण अक्टूबर से किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी सिंधू ने कहा ,‘‘ मेरा फोकस स्वस्थ और फिट रहने पर है । एक खिलाड़ी के लिये चोटमुक्त रहना बहुत जरूरी है तभी वह अपना शत प्रतिशत दे सकता है । इसके साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत होना जरूरी है ।’’

 ⁠

वापसी की चुनौतियों के बारे में सिंधू ने स्वीकार किया कि रिकवरी के दौर में नाकामी मिलना लाजमी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ चोटिल होने के बाद वापसी करने पर मानसिक रूप से मजबूत रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार खराब दौर का भी सामना करना पड़ता है । ऐसे में खुद पर भरोसा रखकर मजबूती से वापसी जरूरी है ।’’

यह पूछने पर कि क्या लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 उनका लक्ष्य है, सिंधू ने कहा ,‘‘ शरीर एक मंदिर की तरह है जिसका ध्यान रखना होता है । उम्मीद है कि फिट रहूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके कुछ साल और खेल सकूंगी ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में