इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया के ख्रिलाफ ओलंपिक अभियान शुरू करेंगी सिंधू

इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया के ख्रिलाफ ओलंपिक अभियान शुरू करेंगी सिंधू

इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया के ख्रिलाफ ओलंपिक अभियान शुरू करेंगी सिंधू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 14, 2021 2:12 pm IST

तोक्यो, 14 जुलाई (भाषा) विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू तोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई को इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया के खिलाफ करेंगी।

रियो ओलंपिक 2016 के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली सिंधू को आसान ग्रुप जे में रखा गया है जिसमें हांगकांग की च्युंग एनगान यी को भी जगह मिली है।

एनगान यी दुनिया की 34वें जबकि पोलिकारपोवा 58वें नंबर की खिलाड़ी है।

 ⁠

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई है।

तोक्यो खेलों के आयोजकों ने बुधवार को प्रतियोगिता के पहले दो दिनों का कार्यक्रम जारी किया।

पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ग्रुप डी के अपने पहले मैच में इजराइल के ही मिशा जिल्बरमैन से भिड़ना है। यह मुकाबला प्रतियोगिताओं के पहले दिन 24 जुलाई को खेला जाएगा। प्रणीत को छठी वरीयता दी गई है।

एकल में प्रत्येक ग्रुप का शीर्ष खिलाड़ी नॉकआउट में जगह बनाएगा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी ग्रुप ए के अपने पहले मैच में ली यैंग और वैंग ची लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी से भिड़ेगी।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में