सिंधू का स्वर्ण पदक का सपना टूटा

सिंधू का स्वर्ण पदक का सपना टूटा

सिंधू का स्वर्ण पदक का सपना टूटा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 31, 2021 4:51 pm IST

तोक्यो, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू का महिला एकल के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही तोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने ताइ जु के खिलाफ पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू अब कांस्य पदक के लिये चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था।

 ⁠

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में