सिनर, कीज़ और पेगुला ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में, जोकोविच ने दर्ज की 400वीं जीत
सिनर, कीज़ और पेगुला ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में, जोकोविच ने दर्ज की 400वीं जीत
मेलबर्न, 24 जनवरी (एपी) पिछले दो बार के चैंपियन यानिक सिनर ने भीषण गर्मी से जूझने के बावजूद शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश करके खिताबी हैट्रिक बनाने की अपनी कवायद जारी रखी।
दिग्गज नोवाक जोकोविच ने टेनिस जगत नया इतिहास बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए ग्रैंड स्लैम में 400वीं जीत और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 102वीं जीत दर्ज की।
सिनर जब हाथ पैरों में ऐंठन को दूर करने के लिए जूझ रहे थे और तीसरे सेट में 1-3 से पिछड़ रहे थे तब भीषण गर्मी के नियमों ने उन्हें बचा लिया।
शनिवार दोपहर को रॉड लेवर एरिना में खेल कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया और छत बंद कर दी गई। इसके बाद सिनर ने नई ऊर्जा के साथ कोर्ट पर कदम रखा। उन्होंने अगले छह गेम में से पांच जीतकर 85वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इलियट स्पिजिर्री को 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया।
सिनर ने बाद में कहा, ‘‘आज मुझे शारीरिक रूप से काफी परेशानी हुई। गर्मी के नियम की वजह से मुझे राहत मिली। जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैं बेहतर महसूस करने लगा।’’
सिनर अगले दौर में इटली के हमवतन खिलाड़ी लुसियानो डार्डेरी का सामना करेंगे, जिन्होंने नंबर 15 करेन खाचानोव को 7-6 (5), 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।
चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने बोटिक वान डे जैंडस्चुल्प को 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर ग्रैंड स्लैम एकल मुकाबलों में 400 जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका जीत-हार रिकॉर्ड 102-10 हो गया, जो इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीत के मामले में रोजर फेडरर के करियर रिकॉर्ड की बराबरी है।
जोकोविच अब तक ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब 10 बार जीत चुके हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। 38 वर्षीय जोकोविच इस बार अपने करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। वह अगर ऐसा करने में सफल रहे तो सर्वकालिक सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बन जायेंगे।
जैंडस्चुल्प के खिलाफ मुकाबले में जोकोविच शुरू से ही पूरी तरह नियंत्रण में नजर आए। तीसरे सेट में कुछ क्षणों को छोड़कर उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई।
जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर से मैच से पहले हटने का फैसला किया।
चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका को तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर मैडिसन इंग्लिस के खिलाफ खेलना था। इस तरह उनके फैशन और विवादों भरे अभियान का अंत हो गया।
दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की, लेकिन अपनी चोट के बारे में नहीं बताया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अपने पिछले मैच के बाद उन्हें ‘अपने शरीर की एक ऐसी समस्या पर ध्यान देना है, जिसे इलाज की जरूरत है।’
ओसाका ने पोस्ट किया, ‘‘मैं आगे बढ़ने के लिए बहुत उत्साहित थी और यह सफर मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था इसलिए यहां रुकना मेरे दिल तोड़ने वाला है। लेकिन मैं और नुकसान का जोखिम नहीं उठा सकती ताकि मैं कोर्ट पर वापस आ सकूं। ’’
इस बीच महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन मैडिसन कीज और उनकी हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके चौथे दौर में प्रवेश किया जहां उनका आमना सामना होगा।
नौवीं वरीयता प्राप्त कीज़ ने रोड लेवर एरिना में खेले गए पहले मैच में कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-3 से हराया, जबकि छठी वरीयता प्राप्त पेगुला ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए पहले मैच में ओक्साना सेलेखमेतेवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
अमेरिका की एक अन्य खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा ने हमवतन पेटन स्टर्न्स को 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। अब उसका सामना वांग शिनयू से होगा, जिन्होंने उलटफेर करते हुए 13वीं वरीयता प्राप्त लिंडा नोस्कोवा को बाहर का रास्ता दिखाया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना ने अगले दौर में जगह बनाते हुए चौथे दौर के मुकाबले में 21वीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टेंस से भिड़ने का रास्ता तय किया।
सातवें दिन खेल निर्धारित समय से एक घंटा पहले शुरू हुआ, क्योंकि पूर्वानुमान में 40 डिग्री सेल्सियस (104 फ़ारेनहाइट) तक के तापमान की आशंका थी। शुरुआती मैचों के दौरान तापमान उस स्तर तक नहीं पहुंचा। इस दौरान तापमान 32 डिग्री सेल्सियस (89 फ़ारेनहाइट) रहा।
कीज़ ने कहा कि उन्हें चौथे दौर में पेगुला के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘‘जेस बेहतरीन खिलाड़ी है। वह हर मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है। वह हर मैच में अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराती है। उसके खिलाफ मुकाबला काफी कड़ा होगा।’’
चालीस वर्षीय स्टान वावरिंका को नौवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ 7-6 , 2-6, 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद वावरिंका ने कोर्टसाइड रखे आइस बॉक्स से बीयर की दो कैन उठा कर टूर्नामेंट निदेशक के साथ कैन खोले और दर्शकों का अभिवादन करते हुए विदाई ली। उन्होंने कहा, “चीयर्स एवरीबडी (सबका अभिवादन)।’’
फ्रिट्ज का अगला मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी से होगा। मुसेटी ने कड़े संघर्ष में टोमास माखाच को 5-7, 6-4, 6-2, 5-7, 6-2 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। इसके साथ ही वह चौथे दौर में पहुंचने वाले तीसरे इटली के तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए।
मुसेटी ने जॉन केन एरिना में खेले गए मैच में टॉमस माचक को 5-7, 6-4, 6-2, 5-7, 6-2 से हराया। इस मैच को भी पांचवें सेट में छत बंद करने के लिए थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था।
विश्व में आठवें नंबर के खिलाड़ी बेन शेल्टन भी आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने मार्गरेट कोर्ट एरिना पर मोनाको के वैलेंटीन वाचेरोट को 6-4, 6-4, 7-6 से पराजित किया।
यूएस ओपन 2014 के चैंपियन और चार साल बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उपविजेता रहे 37 वर्षीय मारिन चिलिच को पिता बनने जा रहे कैस्पर रूड के खिलाफ चार सेटों में हार झेलनी पड़ी।
एपी
पंत आनन्द नमिता
नमिता


Facebook


