दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये पाकिस्तानी टीम में छह ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये पाकिस्तानी टीम में छह ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

कराची, 24 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये रविवार को 17 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला) खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा गया है।

‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों में ऑफ स्पिनर साजिद खान, बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली, सलामी बल्लेबाज इमरान बट, तेज गेंदबाज हैरिस राऊफ और तबीश खान शामिल हैं।

राऊफ ने न्यूजीलैंड में टी20 मैच खेला था लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने सिर्फ तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को भी टीम में उप कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिये बतौर स्टैंडबॉय रखा है।

सत्रह खिलाड़ियों की टीम इस प्रकार है।

आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम, फवद आलम, सौद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हैरिस राऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और तबीश खान।

भाषा नमिता पंत

पंत