India vs Sri Lanka live score 2021 : डेब्यू मैच में Ishan Kishan ने लगाया अर्धशतक, 50 लगाते ही मैदान में बजने लगा Happy Birthday to You
India vs Sri Lanka live score 2021 : डेब्यू मैच में Ishan Kishan ने लगाया अर्धशतक, 50 लगाते ही मैदान में बजने लगा Happy Birthday to You
India vs Sri Lanka live score 2021
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही है। वहीं, इस मैच में ओडीआई डेब्यू कर रहे इशांत किशन का आज बर्थडे और आज उन्होंने अपने बर्थडे के अवसर पर 50 लगाया है। फिलहाल इंशात किशन और कप्तान शिखर धवन मैदान पर मौजूद हैं। इससे पहले पृथ्वी शॉ 43 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए।
बता दें कि इशान दूसरे और कुल 16वें खिलाड़ी हैं, जिसने अपने जन्मदिन के दिन एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया। भारत की ओर से गुरशरण सिंह ने 1990 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में अपने जन्मदिन पर पदार्पण किया था।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद फर्नांडो और मिनोद भानुका (27) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 49 रन जोड़कर टीम को प्रभावी शुरुआत दिलाई। लेकिन भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पहले छह बल्लेबाजों के दोहरे अंक में पहुंचने के बावजूद कोई अर्धशतक नहीं बना।
Read More: हद है! 9 माह की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, घेराबंदी कर पुलिस ने वहसी को दबोचा
A sizzling half-century on his ODI debut from Ishan Kishan

Facebook



