अगले दो टेस्ट में रन बनायेंगे स्मिथ और लाबुशेन : कमिंस

अगले दो टेस्ट में रन बनायेंगे स्मिथ और लाबुशेन : कमिंस

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मेलबर्न, 30 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म से कतई चिंतित नहीं है और बड़े स्कोर बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में फॉर्म में वापसी करेंगे ।

इस सप्ताह आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने गए स्मिथ पहले दो मैचों में दस ही रन बना सके हैं जबकि लाबुशेन ने 47, 6, 48 और 28 रन बनाये ।

कमिंस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम सभी ने इतने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं कि हर किसी को लगता है कि हर मैच में ये बड़ा स्कोर बनायेंगे लेकिन असल में तो अभी दो ही टेस्ट हुए हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ स्मिथ और लाबुशेन दोनों बड़ी पारियां खेलते हैं । स्मिथ दस बारह साल से चैम्पियन बल्लेबाज है तो कोई दबाव नहीं है । हर खिलाड़ी उतार चढाव से गुजरता है और वापसी करता है ।हम किसी दबाव में नहीं है ।’’

आस्ट्रेलिया अभी तक इस श्रृंखला में बड़ा स्कोर नहीं बना सका है ।एडीलेड टेस्ट में 191 रन बनाने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की । वहीं मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाये जिसमें भारत ने उसे आठ विकेट से हराया ।

कमिंस ने स्वीकार किया कि कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है लेकिन विश्वास जताया कि उनके बल्लेबाज वापसी करेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी दो ही टेस्ट हुए हैं और कुल तीन पारियां । अभी इतनी जल्दी बदलाव की मांग करना सही नहीं है । हमें हालांकि कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी । मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज वापसी करेंगे ।’’

भाषा

मोना

मोना