पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे स्मिथ

पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे स्मिथ

पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे स्मिथ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 26, 2022 2:28 pm IST

कराची, 26 मार्च ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार की रात कहा कि बायीं कोहनी में परेशानी के कारण स्मिथ इस श्रृंखला से बाहर रहेंगे ।

सीए ने एक बयान में कहा ,‘‘ स्मिथ को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी कोहनी में परेशानी हुई थी । आगामी 18 महीने में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाना है और इस समय उनकी रिकवरी पर ध्यान देना जरूरी है ।’’

 ⁠

स्मिथ की जगह लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने ली है ।

आस्ट्रेलिया को 29 और 31 मार्च और दो अप्रैल को वनडे मैच और पांच अप्रैल को टी20 मैच खेलना है ।

आस्ट्रेलिया टीम :

आरोन फिंच ( कप्तान ), सीन एबोट, एश्टोन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, एडम जाम्पा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में