स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया के 416 रन
स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया के 416 रन
लंदन, 29 जून ( एपी ) स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन 416 रन बनाये ।
जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिये थे । बेन डकेट सात और जाक क्राउले छह रन बनाकर खेल रहे हैं ।
स्मिथ ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया । एलेक्स कारी और मिचेल स्टार्क पहले 20 मिनट में ही आउट हो गए । स्मिथ उस समय 87 रन पर थे और उन्होंने जेम्स एंडरसन को चौका लगाकर शतक पूरा किया । यह उनका 32वां और इंग्लैंड के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक था । सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के समकक्ष आठवें स्थान पर आ गए ।
एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए । उनके 3173 रन हैं और उनसे ऊपर सिर्फ डॉन ब्रेडमैन, जैक हॉब्स और एलेन बॉर्डर हैं ।
स्मिथ 110 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर गली में डकेट को कैच देकर लौटे । उन्होंने 184 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े । स्टुअर्ट ब्रॉड ने कारी (22) को और जेम्स एंडरसन ने स्टार्क (छह) को आउट किया ।
एपी मोना नमिता
नमिता

Facebook



