Smriti Mandhana ने रचा इतिहास: IND W vs AUS W मुल्लांपुर स्टेडियम में दूसरे मैच में 117 रन की ताबड़तोड़ पारी…

न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे IND W vs AUS W दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया। 77 गेंदों पर 117 रनों की इस पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 06:23 PM IST

Smriti Mandhana / Image Credit: Instagram @smriti_mandhana

HIGHLIGHTS
  • Smriti Mandhana का धमाकेदार शतक
  • ओपनर के रूप में 12वां ODI शतक

IND W vs AUS W:- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक नई सुबह का आगाज़ हो गया है। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने अपना जादू बिखेर दिया। मात्र 77 गेंदों पर 117 रनों का शानदार शतक ठोकते हुए उन्होंने न सिर्फ टीम को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

IND W vs AUS W: स्मृति का कमाल

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को इसी मैदान पर खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीयों को करारी शिकस्त दी थी। लेकिन दूसरे मैच में चीजें अलग रंग में नजर आईं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो शायद उनके लिए महंगा साबित हो रहा है। दोपहर 1:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने टॉस के फैसले का फायदा उठाते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए धुंआधार पारी खेली।

स्मृति ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। शतक पूरा करने के ठीक बाद वह आउट हो गईं, लेकिन तब तक भारत ने 200 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था। यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि स्मृति ने 77 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी अन्य खिलाड़ी के पास था, लेकिन अब स्मृति मंधाना पहले ऐसे बल्लेबाज बन गईं जिन्होंने यह कमाल किया।

Smriti Mandhana के रिकॉर्ड

खिलाड़ी शतक पारियां
Smriti Mandhana 12 106
Suzie Bates 12 130
Tammy Beaumont 12 113
Charlotte Edwards 9 117
Hayley Matthews 9 82

स्मृति मंधाना की यह पारी केवल शतक तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 77 गेंदों में शतक पूरा कर वनडे क्रिकेट में पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया। उनकी स्ट्राइक रेट इस पारी में 152 से ऊपर रही, जो ओपनर के तौर पर शानदार है।

इन्हें भी पढ़ें:-