अभी भी कुछ पहलओं पर मेहनत की जरूरत : मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने

अभी भी कुछ पहलओं पर मेहनत की जरूरत : मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने

अभी भी कुछ पहलओं पर मेहनत की जरूरत : मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 8, 2020 9:27 am IST

अबुधाबी, आठ अक्टूबर ( भाषा ) अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि अभी भी उनकी टीम को खेल के कई पहलुओं में सुधार करना होगा ।

मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दज की। अब तक छह मैचों में टीम चार जीत चुकी है जबकि दो में पराजय मिली ।

जयवर्धने ने कहा ,‘‘ हमने लगातार अच्छा खेला है और बल्ले , गेंद दोनों ने रणनीति पर अमल किया है ।इसके बावजूद कई पहलुओं में सुधार की जरूरत है ।’’

 ⁠

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन क्षेत्रों में सुधार करना होगा ।

उन्होंने कहा कि लगातार तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने लगातार तीन मैच खेले और अब ब्रेक मिला है । तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा ।’’

मुंबई का सामना अब रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जो शानदार फार्म में है ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में