सोनम मासकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण के साथ रजत जीता

सोनम मासकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण के साथ रजत जीता

सोनम मासकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण के साथ रजत जीता
Modified Date: January 29, 2024 / 11:19 am IST
Published Date: January 29, 2024 11:19 am IST

काहिरा, 29 जनवरी ( भाषा ) पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप खेल रही सोनम मासकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया ।

सोनम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 252 . 1 स्कोर किया । वह जर्मनी की अन्ना जांस्सेन से 0 . 9 अंक पीछे रही । पोलैंड की अनेता स्टानकीविच को कांस्य पदकमिला ।

इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

 ⁠

सत्र के पहले विश्व कप में भारत दो स्वर्ण और तीन रजत के साथ शीर्ष पर है । सोनम ने 633 . 1 और नैंसी ने 632 . 7 के स्कोर के साथ पांचवां और चौथा स्थान लेकर फाइनल में प्रवेश किया था ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में