दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने से 69 रन दूर

दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने से 69 रन दूर

दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने से 69 रन दूर
Modified Date: June 13, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: June 13, 2025 10:42 pm IST

लंदन, 13 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए मिले 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 213 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम 102 जबकि तेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 143 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए और 69 रन की जरूरत है और उसके आठ विकेट बचे हैं।

 ⁠

ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिये।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में