जनवरी में दौरे पर फैसला करने से पहले पाकिस्तान के हालात का मुआयना करेगा दक्षिण अफ्रीका | South Africa to inspect Pakistan's situation before deciding on tour in January

जनवरी में दौरे पर फैसला करने से पहले पाकिस्तान के हालात का मुआयना करेगा दक्षिण अफ्रीका

जनवरी में दौरे पर फैसला करने से पहले पाकिस्तान के हालात का मुआयना करेगा दक्षिण अफ्रीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 8, 2020/11:45 am IST

कराची, आठ अक्टूबर (भाषा) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका जनवरी में श्रृंखला के लिये टीम के दौरे पर फैसला करने से पहले पाकिस्तान में सुरक्षा और कोविड-19 हालात का जायजा लेने के लिये अगले महीने लाहौर में दो सदस्यीय दल भेजेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीकी दल लाहौर का दौरा करेगा जिस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए चार मैचों का भी 14 से 17 नवंबर के बीच आयोजन किया जायेगा।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह अच्छा संकेत है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) एक दल भेज रहा है, हालांकि बोर्ड नियमित रूप से पाकिस्तान में सुरक्षा और कोविड-19 परिस्थितियों के बारे में बता रहा है जो अब नियंत्रित हैं। ’’

उन्होंने बताया कि पीसीबी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करने का न्यौता दिया था और पाकिस्तान अप्रैल में पाकिस्तान सुपर लीग के छठे चरण के बाद दक्षिण अफ्रीका में खेलेगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)