देसी शेर विदेश में ढेर, सेंचुरियन में विनाशकारी साबित हुए लुंगी

देसी शेर विदेश में ढेर, सेंचुरियन में विनाशकारी साबित हुए लुंगी

देसी शेर विदेश में ढेर, सेंचुरियन में विनाशकारी साबित हुए लुंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 13, 2018 7:43 am IST

साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए सेकंड टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की हासिल कर ली है. इंडियन में प्लेयर्स देश में शेर और विदेश में ढेर हो गए. केपटाउन टेस्ट के बाद लगातार टीम इंडिया की ये दूसरी हार है.

   

 

एनजीडी लुंगी की गेंदबाज़ी सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम के लिए विनाशकारी साबित हुई. लूंगी को सेकंड टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

       

 

 

पांचवे दिन अफ्रीका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रनों का लक्षय दिया था. लेकिन टीम इंडिया की पारी 151 रन पर ऑल ऑउट हो गई. लगातार दो टेस्ट जीतने के बाद उत्साह से लबरेज अफ्रीकन टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं टीम इंडिया के सामने क्वीन स्वीप से बचने की चुनौती होगी.

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में