इस स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 16 साल बाद क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा
इस स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 16 साल बाद क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा! South African women's batsman Mignon du Preez retires
women's batsman Mignon du Preez retires
नईदिल्ली। women’s batsman Mignon du Preez retires लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलने वाली स्टार महिला बल्लेबाज मिग्नॉन डू प्रीज ने शुक्रवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस बल्लेबाज ने लगभग 16 साल के करियर के बाद टी20 सहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
women’s batsman Mignon du Preez retires जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर मिग्नॉन ने अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 2022 के पहले महिला क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलेंड में वनडे विश्व कप 2022 में भाग लेने के बाद वह पहले टेस्ट और वनडे से साल के शुरू में संन्यास ले चुकी थीं।
संन्यास के बाद मिग्नॉन ने कहा कि 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे अच्छे रहे। जिस चीज से आप नजदीक रहते है। उससे दूर जाना काफी मुश्किल होता है। जितना मैं क्रिकेट से प्यार करती हूं। लेकिन अब मेरे संन्यास की घोषणा करने का यह सही समय है। मिग्नॉन ने कहा, ‘हालांकि, मैं वैश्विक लीग में खेल के छोटे प्रारूप को तब तक खेलना जारी रखूंगी जब तक कि मुझे मां बनने और खुद का परिवार शुरू करने का सौभाग्य नहीं मिल जाता है। अब सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।
आपको बता दें कि मिग्नॉन ने अपने क्रिकेट में करियर की शुरूआत 17 साल की उम्र से की थी। जिसके सात महीने बात उन्होंने टी20 टीम में प्रवेश किया।
After 16 years in the green and gold of South Africa, Mignon du Preez announces her retirement from all forms of international cricket
Full Statement ⬇️ pic.twitter.com/DYD0r7jPeZ
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) December 9, 2022

Facebook



