पुरानी दिल्ली 6 को आठ विकेट से हराकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स डीपीएल के प्लेऑफ में
पुरानी दिल्ली 6 को आठ विकेट से हराकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स डीपीएल के प्लेऑफ में
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने बुधवार को यहां बारिश से प्रभावित मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 को आठ विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बारिश के कारण मैच को सात-सात ओवर का कर दिया गया।
पुरानी दिल्ली 6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देव लाकड़ा की नाबाद 85 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज युग गुप्ता के 38 रन की बदौलत तीन विकेट पर 133 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए अमन भारती ने दो विकेट झटके।
जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 136 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की।
उसके सलामी बल्लेबाज तेजस्वी दहिया ने 69 रन और अनमोल शर्मा ने नाबाद 56 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.5 ओवर में 122 रन की साझेदारी निभाई।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



