वेम्बले स्टेडियम में एक साल बाद लौटेंगे दर्शक
वेम्बले स्टेडियम में एक साल बाद लौटेंगे दर्शक
लंदन, दो अप्रैल (एपी) इंग्लैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल स्टेडियम वेम्बले में इस महीने के आखिर में पिछले एक साल में पहली बार दर्शक नजर आएंगे।
इस स्टेडियम की क्षमता 90 हजार दर्शकों की है लेकिन इसमें सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी की अनुमति दी गयी है।
लीस्टर और साउथम्पटन के बीच होने वाले एफए कप सेमीफाइनल के लिये इस राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम में 4000 दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी है जिसमें स्थानीय कर्मचारी भी शामिल होंगे।
लेकिन मैनचेस्टर सिटी और टोटैनहैम के बीच होने वाले लीग कप फाइनल के लिये 8000 दर्शकों को अनुमति दी गयी है।
लंदन के ब्रेंट काउंसिल ने स्थानीय निवासियों से इन दो मैचों के लिये अपनी दिलचस्पी दर्ज कराने के लिये कहा है।
एफए कप सेमीफाइनल 18 अप्रैल को जबकि लीग कप फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
एपी पंत
पंत

Facebook



