खेलमंत्री मांडविया ने एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप का शुभंकर और लोगो जारी किये

खेलमंत्री मांडविया ने एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप का शुभंकर और लोगो जारी किये

खेलमंत्री मांडविया ने एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप का शुभंकर और लोगो जारी किये
Modified Date: September 5, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: September 5, 2025 6:04 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद में 28 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होने वाली 11वीं एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप का शुभंकर ‘जलवीर’ और लोगो जारी किया ।

यह टूर्नामेंट 2026 एशियाई खेलों के लिये क्वालीफायर भी है ।

मांडविया के साथ भारतीय तैराकी महासंघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।

 ⁠

चैम्पियनशिप नवनिर्मित वीर सावरकर खेल परिसर में होगी जिसमें 30 से अधिक देशों के एक हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे ।

इस अवसर पर मांडविया ने कहा ,‘‘ यह चैम्पियनशिप भारतीय एक्वाटिक्स (तरण ताल खेलों) के लिये ऐतिहासिक मील का पत्थर है । इससे हमारे खिलाड़ियों को एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में