श्रीजेश के आधुनिक हॉकी के ज्ञान से जूनियर टीम को फायदा होगा: हरमनप्रीत सिंह

श्रीजेश के आधुनिक हॉकी के ज्ञान से जूनियर टीम को फायदा होगा: हरमनप्रीत सिंह

श्रीजेश के आधुनिक हॉकी के ज्ञान से जूनियर टीम को फायदा होगा: हरमनप्रीत सिंह
Modified Date: October 9, 2024 / 10:24 pm IST
Published Date: October 9, 2024 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना ​​है कि पीआर श्रीजेश के आधुनिक हॉकी के व्यापक ज्ञान से जूनियर टीम को बहुत फायदा होगा क्योंकि वह अब कोच के तौर पर नयी भूमिका निभा रहे हैं।

श्रीजेश की कोच के तौर पर नयी पारी 19 अक्टूबर को जापान के खिलाफ भारत के मैच से शुरू होगी।

हरमनप्रीत ने ‘पीटीआई वीडियो’ से खास बातचीत में कहा, ‘‘श्रीजेश के पास जितना अनुभव है, विशेषकर आधुनिक हॉकी के बारे में ज्ञान उनका बहुत बड़ा ‘प्लस प्वाइंट’ है क्योंकि उन्होंने अभी संन्यास लिया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह इसे टीम के साथ साझा करेंगे तो युवा खिलाड़ी उनके अनुभवों से सीखेंगे जिससे टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। ’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘लेकिन वह दो दिन पहले ही टीम में शामिल हुए हैं और उन्होंने टीम के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है। लेकिन मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह युवाओं को उनकी तरह सफलता का आनंद लेने में सक्षम बनायेंगे। ’’

सीनियर कोच के तौर पर श्रीजेश के भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘आपको इस बारे में उनसे पूछना होगा। मेरा मानना ​​है कि वह ऐसा कर सकते हैं।’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘उन्होंने जूनियर टीम के साथ अभी शुरुआत की है और कोचिंग में यह उनका पहला अनुभव होगा जो निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में